#Omicron #Vaccine #OxfordUniversity
ओमिक्रॉन वेरिएंट पर कोरोना वैक्सीन के दो डोज काफी नहीं हैं। कई दिनों से उठ रहे सवाल का आखिरकार शोधकर्ताओं ने जवाब तलाश लिया है। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने ओमिक्रोन पर वैक्सीन के असर से जुड़ा एक अध्ययन किया है, इस अध्ययन के परिणाम को प्रकाशित करते हुए ऑक्सफोर्ड के शोधकर्ताओं ने बताया कि....इस अध्ययन के तहत फाइजर वैक्सीन और एस्ट्रा जेनेवा की वैक्सीन के डोज जिन लोगों को दिए जा चुके हैं, उन लोगों के खून के सैंपल लिए गए। दो अलग अलग टीकों के साथ एकत्र किए गए लोगों के ब्लड सैपल्स और नए स्ट्रेन के लिए खिलाफ हुए परीक्षण में पाया गया कि डेल्टा वेरिएंट की तुलना में दोनों वैक्सीन के डोज ओमिक्रॉन से बचाव में कमजोर हैं।